बोआरीजोर प्रखंड के सभी 22 पंचायत सचिवालयों में राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ हो गया है. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 3 से 5 दिसंबर तक पंचायत सचिवालयों में पेंशनधारियों का केवाईसी किया जाएगा. इसके लिए लाभुकों को पंचायत सचिवालय में आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त करने के लिए सभी पेंशनधारियों को सत्यापन कराना आवश्यक है. सत्यापन न कराने पर वे पेंशन के लाभ से वंचित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल लगभग 5,000 राष्ट्रीय पेंशनधारियों का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

