राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के बलिया गांव मोड़ के पास अवैध रूप से रखे गये 10 टन कोयले को जब्त किया गया. इस कार्रवाई में ईसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव टुडू और दिनेश ओझा, ललमटिया पुलिस तथा सीआईएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. सिक्योरिटी टीम और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया कोयला ट्रैक्टर के माध्यम से ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया. ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि कोयला तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और तस्करों पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने और कानूनी व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. प्रशासन और पुलिस का कहना है कि कोयला माफिया पर सतत नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह के अवैध प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

