13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाहिदा खातून के जनाजे में शामिल हुए फुरकान अंसारी

दुआ करता हूं कि खुदा उन्हें जन्नत में ऊंची मुकाम दे

स्थानीय न्यू मार्केट में राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम की मां 87 वर्षीय जाहिदा खातून के जनाजे की नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने इकरारूल हसन आलम के आवास पहुंचकर जनाजे में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आलम साहब की मां बहुत ही नेक इंसान थीं. वह हमेशा उनके व परिवार के लिए दुआएं करतीं थीं. फुरकान अंसारी ने हाजी आलम को हिम्मत व हौसला देते हुए कहा कि हिम्मत ना हारें. दुआ करता हूं कि खुदा उन्हें जन्नत में ऊंची मुकाम दे. इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पी सोलोमन ने भी दुख के समय साथ रहने की बात कही. इस दौरान अपर सचिव संजय कुमार पांडेय, बीडीओ एजाज अहमद, डीएसइ दीपक कुमार, झारक्राफ्ट के मैनेजर मो अब्दुल कादिर, दुमका से कांग्रेस नेता मतीन अंसारी, अख्तर हुसैन, जितेंद्र यादव, आलमगीर आलम, राजद नेता जाहिद इकबाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे. दिवंगत आत्मा को लेकर तीन पुत्रों हाजी इकरारूल हसन आलम के अलावा फिरोजाउल आलम, कमरूल आलम ने कंधा दिया. जनाजे की नवाज न्यू मार्केट में खानकाह रहमानिया कैरी शरीफ़ के शहजादा नशीन मुफ्ती शाहिद रज़ा ने पढ़ाई, जबकि मैय्यत के लिए गोड्डा बाजार के जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना आजाद मिस्बाही ने दुआ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel