पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मोहम्मद शाहजाद (नट्टा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में उनके दोनों हाथ पूरी तरह से टूट गये. जानकारी के अनुसार शाहजाद गोड्डा की ओर से अपने गांव नट्टा जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही महिंद्रा कंपनी की सुप्रो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शाहजाद वाहन के शीशे से टकरा कर नीचे गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल, गोड्डा रेफर कर दिया गया. पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक रवि किस्कू और दल-बल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और सुप्रो वाहन व बाइक को जब्त कर थाना ले गये. घटना में बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे गंभीर सिर की चोट टल गयी. घटना के बाद सुप्रो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

