27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

श्रम मंत्री के इफ्तार में दिखा सौहार्द, रोजेदारों ने मांगी अमन व शांति की दुआ

श्रम मंत्री के इफ्तार में दिखा सौहार्द, रोजेदारों ने मांगी अमन व शांति की दुआ

Audio Book

ऑडियो सुनें

बसंतराय. प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक ईदगाह गदाल बाग में झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव के सहयोग से प्रखंड राजद पार्टी के द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में झारखंड सरकार के श्रम उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के अलावा इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान सामाजिक सौहार्द दिखा. इफ्तार पार्टी के दौरान उपस्थित सभी ने सामाजिक सौहार्द आपसी भाईचारे का संदेश दिया. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि रमजान का महीना त्याग, प्रेम और एकता का प्रतीक है. ऐसे आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा मजबूत होता है. लोग एक-दूसरे के करीब आ पाते हैं. मंत्री ने कहा कि राजद पार्टी हमेशा से सामाजिक समरसता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रही है. इस अवसर पर रोजदारों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किया गया था. सभी ने आनंद लिया. इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों ने इस आयोजन की सराहना की. कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होने से समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. इसमें शामिल रोजेदारों ने नमाज अदा कर राज्य के खुशहाली व तरक्की की कामना की. मौके पर मंत्री के पुत्र रजनीश यादव, प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य सह राजद प्रखंड अध्यक्ष मो एहतेशामुल हक, जिप सदस्य अरसद वहाब, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो आलमगीर आलम, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मो सुल्तान अहमद, समाजसेवी वरुण यादव, मुखिया मो आलमगीर, मुखिया रिंटू चौधरी, प्राचार्य डॉ रुस्तम अलि, पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद, भारत पंडित, कैलाश पंडित, प्रमोद यादव, बांके लुहारुका के साथ हजारों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel