गोड्डा जिले के इतिहास में पहली बार पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसने शहरवासियों का दिल जीत लिया। स्थानीय बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आसमान में पतंग उड़ाकर हुई महोत्सव की शुरुआत
महोत्सव का शुभारंभ डीसी अंजली यादव, एसपी मुकेश कुमार, डीडीसी दीपक दुबे और एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने मिलकर आसमान में पतंग उड़ाकर किया। इसके बाद कार्यक्रम में पतंगबाजी प्रतियोगिता, उल्टी दौड़, क्विज और पतंग निर्माण प्रतियोगिता जैसी कई आकर्षक गतिविधियां आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सुरक्षा और नियमों का रखा गया खास ध्यान
आयोजकों ने चाइनीज मांझे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया और केवल सूती धागे के इस्तेमाल की अनुमति दी। पहली बार आयोजित इस महोत्सव में लोगों में जबरदस्त उत्साह और क्रेज देखा गया। धूप खिली होने के कारण बड़ी संख्या में परिवार कार्यक्रम को देखने पहुंचे।
अधिकारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के जिला प्रतिनिधि आलोक ठाकुर, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, लोकमंच सचिव सर्वजीत झा, समाजसेवी सुरजीत झा और मनीष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने आयोजन की सफलता की सराहना की और इसे जिले में परंपरा में शामिल करने की कामना की।पतंग महोत्सव के सफल आयाेजन पर बोले अधिकारी
मकर संक्रांति के अवसर पर गोड्डा में प्रथम पतंग महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. हमारा उद्देश्य जिलेवासियों को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना और उन्हें सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करना है. बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित इस महोत्सव के दौरान खेल, क्विज, काइट मेकिंग वर्कशॉप जैसी गतिविधियां हुईं, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आगे भी हम सभी पर्व-त्योहारों को जनभागीदारी के साथ मनाकर अपनी संस्कृति और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
-अंजली यादव (डीसी, गोड्डा)
मकर संक्रांति नयी फसल के स्वागत और परंपरा का पर्व है, जिसे दही-चूड़ा के रूप में मनाया जाता है. आज डीसी की अध्यक्षता में आयोजित पतंग महोत्सव ने जिलेवासियों को एक साथ जोड़ने का कार्य किया है. इस तरह के आयोजनों से आपसी समन्वय, बौद्धिक विकास और सामाजिक समझ बढ़ती है. बच्चों को भी घर से बाहर निकलकर आनंद लेने का अवसर मिला. मैं समस्त जिलेवासियों को पतंग महोत्सव और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.-मुकेश कुमार (एसपी, गोड्डा)
बायोडायवर्सिटी पार्क में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्व-त्योहारों के माध्यम से आपसी भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करना है. कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश रखा गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मकर संक्रांति केवल सांस्कृतिक पर्व नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता और जीवन मूल्यों का संदेश भी देता है, जिसका हम सभी साक्षी बने.-बैद्यनाथ उरांव (एसडीओ, गोड्डा)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

