21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र में नाली निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

निरीक्षण के अभाव में ठेकेदारों पर मनमानी का आरोप, वार्डवासियों ने की सुधार की मांग

गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र में घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण का कार्य जारी है. लेकिन अधिकारियों और इंजीनियरों के नियमित निरीक्षण के अभाव में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब 16-16 लाख रुपये की लागत से पिरपैंती रोड, चपरासी मोहल्ला रोड और फसिया डंगाल रोड में चल रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. नाली निर्माण में आवश्यक सरिया की मात्रा कम डाली जा रही है और जहां 6 इंच की दूरी पर सरिया लगना चाहिए, वहां 10 इंच की दूरी पर लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार नालियों में पानी नहीं डाला जा रहा है, जिससे उनमें दरारें पड़नी शुरू हो गयी हैं. नालियों को निर्धारित मापदंडों के विरुद्ध मोटा-पतला और टेढ़ा-मेढ़ा बनाकर निर्माण की खानापूर्ति की जा रही है. इसके अतिरिक्त नाले पर स्थायी ढक्कन डाल दिये जा रहे हैं, जिससे भविष्य में नाले की सफाई संभव नहीं हो सकेगी. वार्डवासियों ने बताया कि अधिकारियों और इंजीनियरों के निरीक्षण ना करने से ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं. कई बार शिकायत के बाद बंद पड़े कार्य को दोबारा शुरू किया जाता है, लेकिन दो-तीन दिन काम करने के बाद फिर से कार्य रोक दिया जाता है. इससे मुख्य सड़क किनारे खोदे गए गड्ढों में लोगों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि नाली निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाये तथा जहां कार्य मानक के अनुरूप नहीं है, वहां तत्काल सुधार किया जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर परिषद अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

क्या कहते है अधिकारी

विभाग द्वारा बन रहे नालों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की गयी है, जो योजना स्थल का निरीक्षण करेगी. वार्डवासियों से शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

-अरविंद प्रसाद अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel