मेहरमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छगराहा में सोमवार को स्कूल खुलते ही छात्र और छात्राओं ने करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया और प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया. छात्रों की मांग थी कि स्कूल में पदस्थापित शिक्षक रविरंजन भान को हटाया जाये. हाथ में तख्ती लेकर छात्र जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक भी बच्चों के साथ विरोध में खड़े रहे. मामले की सूचना बीडीओ अभिनव कुमार को मिलने के बाद सीआरपी विजय कुमार सिंह को विद्यालय भेजा गया. उन्होंने छात्रों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी बीडीओ को दी. छात्रों ने दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने और उसे स्कूल से हटाने की मांग की. बीडीओ ने डीएसई को जानकारी देने के साथ आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सीआरपी के आश्वासन पर स्कूल में पठन-पाठन पुनः शुरू हुआ. छात्रों और अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक रविरंजन भान पर आठ माह पहले स्कूल में अनियमितता का आरोप लगने के बाद उन्हें छगराहा से सुंदरपहाड़ी प्रखंड के विद्यालय में डेपुटेशन किया गया था. डेपुटेशन अवधि समाप्त होने के बाद शिक्षक पुनः छगराहा विद्यालय में आये. इसी कारण छात्रों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन पुनः शुरू कर दिया.छात्र और ग्रामीणों के विरोध की जानकारी मिलने पर हमने डीएसई से वार्ता की है. शिक्षक को इसी माह विभाग की बैठक के बाद स्कूल से स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इसके बाद मामला शांत हो गया है और स्कूल में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है.
-अभिनव कुमार, बीडीओ (मेहरमा)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

