23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरी गांव में खलिहान विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, छह घायल

सरकारी जमीन पर धान के पुंज को लेकर विवाद बढ़ा, आधा दर्जन लोग घायल

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव में सोमवार को खलिहान की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में लगभग छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने सरकारी जमीन पर धान तैयार करने के लिए खलिहान बनाया था. विवाद तब शुरू हुआ जब प्रथम पक्ष के लोगों ने वहां धान के पुंज रखे, जबकि द्वितीय पक्ष के लोग लाठी-डंडा, लोहे की रड़ और अन्य हथियार लेकर पहुंचे और धान के पुंज तितर-बितर कर दिये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया. प्रथम पक्ष के मंजन कुमार यादव ने परमेश्वर यादव, रामनाथ यादव, जयनाथ यादव, दीप नारायण यादव, दुर्गा यादव, विभीषण यादव, देवानी यादव, मनोज यादव, चंदन यादव, संतोष यादव, उर्मिला देवी, रंभा देवी, सोनी देवी और रीता देवी को आरोपी बनाया. वहीं, द्वितीय पक्ष के जयनाथ यादव ने अनुज यादव, अरुण यादव, मंजन यादव और उमाकांत यादव को आरोपी ठहराया है. थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास जारी हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में अब तक दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

-विनय कुमार, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel