ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के खरखोदिया पंचायत के खरखोदिया खेल मैदान में सरकार की ओर से चेंजिंग रूम बनाने की योजना शुरू की गयी थी, ताकि खिलाड़ियों को विशेष सुविधा मुहैया करायी जा सके. महिला खिलाड़ियों के लिए यह योजना अत्यंत उपयोगी है. लेकिन पिछले एक साल से इस योजना का काम केवल आधा अधूरा ही रह गया है. खेल मैदान पर केवल दीवार खड़ी कर दी गई है, न तो दरवाजा लगा है और न ही कोई अन्य संसाधन उपलब्ध हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काम को इस स्थिति में छोड़ दिया गया है और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. खरखोदिया खेल मैदान ठाकुरगंगटी-मेरमा मुख्य मार्ग के पास स्थित है और इसके सामने मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय भी हैं. अक्सर स्कूल के बच्चे इस मैदान में आयोजित पदंतुक प्रतियोगिताओं का आनंद लेते हैं. इसके अलावा दूर-दराज से खिलाड़ी भी इस मैदान में टूर्नामेंट में भाग लेने आते हैं. चेंजिंग रूम की अनुपस्थिति के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की ओर से खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाओं की योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही दिखती है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से चेंजिंग रूम का कार्य पूर्ण कराने की मांग की है, ताकि टूर्नामेंट और अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों को पूरी सुविधा मिल सके. इस मामले में बीपीओ बेंजामिन हांसदा ने बताया कि योजना पूर्ण न होने के कारणों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

