राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में परियोजना प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता परियोजना के वरीय क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह ने की. बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालय सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर, सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को पिछले 25 वर्षों से परियोजना प्रबंधन द्वारा निशुल्क बस सेवा प्रदान की जा रही थी. इससे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिलती थी. यूनियन नेताओं ने यह भी बताया कि कई रैयतों ने परियोजना के लिए अपनी कीमती जमीनें दी हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. ऐसे में बच्चों को पूर्व की तरह निशुल्क बस सेवा देना आवश्यक है. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में प्रबंधन द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले ईसीएल कर्मियों के बच्चों से 125 रुपये प्रति माह और नॉन ईसीएल कर्मियों के बच्चों से 800 रुपये प्रति माह बस किराया लिया जाने लगा है. यूनियन नेताओं ने कहा कि यह अनुचित है और दोनों श्रेणी के बच्चों के लिए बस किराया समान रूप से 125 रुपये प्रति माह निर्धारित किया जाये. परियोजना प्रबंधन ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को ईसीएल हेडक्वार्टर भेजा जाएगा और हेडक्वार्टर की सहमति मिलने के बाद ही पत्र जारी किया जाएगा. बैठक में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मनोज इमानुएल टुडू, प्रणव कुमार, यूनियन नेता रामजी साह, खगेंद्र महतो, अर्जुन महतो, मानस दत्ता, गुरु प्रसाद हाजरा, अहमद अंसारी, प्रदीप पंडित, विघ्नेश्वर महतो, अली हुसैन और अरविंद पांडे सहित अन्य प्रमुख मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

