पोड़ैयाहाट प्रखंड के फुलवार गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने अंडरपास पुल निर्माण की मांग को लेकर तीर-धनुष के साथ डीबीएल कंपनी के विरुद्ध जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी ओर से बार-बार मांग उठाये जाने के बावजूद डीबीएल कंपनी और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक अंडरपास पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक सड़क निर्माण सहित सभी कार्य बंद रहेंगे. विरोध के दौरान ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर कुदाल से मिट्टी भरकर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे डीबीएल कंपनी के वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. उनका निर्णय है कि पोड़ैयाहाट ओवरब्रिज से लेकर सकरी फुलवार तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा. इस मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के प्रतिनिधि अजय शर्मा, युवा नेता पिंटू गुप्ता, प्रभाकर भगत, अमवार के मुखिया सूरज मरांडी तथा सकरी फुलवार पंचायत के मुखिया सुनील हांसदा भी पहुंचे और ग्रामीणों की मांग को उचित बताया. नेताओं ने कहा कि डीबीएल कंपनी की कार्यशैली से ग्रामीणों को लगभग 10 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है, जो अनुचित है. गांव में पंचायत भवन है, बच्चे स्कूल जाते हैं. ऐसे में अंडरपास अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कंपनी मनमानी करेगी तो वे ग्रामीणों के साथ खड़े रहेंगे. विरोध प्रदर्शन में तलावा सोरेन, रूपलाल ठाकुर, विजय ठाकुर, सपन दास, बीटी सोरेन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

