34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस एक प्रकार का व्यायाम, शरीर के साथ दिमाग के लिए उत्तम

चार दिवसीय डांस एवं मॉडलिंग वर्कशॉप का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

गोड्डा के अतिथि पैलेस में डी डांस की ओर से चार दिवसीय डांस व मॉडलिंग वर्कशॉप का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम को रंगारंग व भव्य तरीके से आयोजित किया गया. उदघाटन अतिथि कला संस्कृति के कॉर्डिनेटर सुरजीत झा, नीरज कुमार, नरेंद्र महतो, कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह, मॉडलिंग गेस्ट नमन कुमार मंडल, जिला इलेक्शन आइकॉन मनीष कुमार सिंह, अतरेंद्र कुमार बिट्टू के साथ डी डांस की निदेशक दीक्षा कुमारी एवं संचालक आकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने डांस को व्यायाम की तुलना देकर शरीर के साथ दिमाग के लिए उत्तम बताया. कहा कि ऐसे कार्यक्रम में सबसे बड़ी भूमिका उन मां की है, जिसके बदौलत बच्चे डांस सीखने या फिर मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भाग्य बनाना चाहते है, उसे प्रेरणा देने का काम कर रही है. बच्चों की प्रतिभा पर कहा कि गोड्डा जैसे छोटे शहर में डी डांस का प्रयास सराहनीय है. इस क्रम में मॉडलिंग के ट्रेनर नमन कुमार मंडल ने बताया कि उनकी ओर से पटना सहित कई शहरों में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला है. मॉडलिंग के लिए कैरियर बनाने के लिए ऐसे वर्कशॉप के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आने वाले दिसंबर माह में पटना में एक कार्यक्रम होगा, जिसमें गोड्डा से सलेक्टेड युवा शामिल हाे सकेंगे. दौरान बच्चों के मॉडलिंग को दिखाते हुए रैंप के दौरान सभी की प्रस्तुति को देखा गया. इसमें मॉडल अंकिता झा व विजय कुमार सिंह शामिल थे. सहयोगी में आकाश कुमार एवं अमित कुमार भी रहे.

गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया गया. जय श्री गणेश देवा…गीत के मुखड़े पर सारा नमन के साथ नेहा कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने बेहतर नृत्य किया. वहीं अन्य क्षेत्रीय गीतों में इशिका, आन्या, कोमल, वंशिका, मेघा, माही, रिचा, माही, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, सुमित कुमार, नीति कुमारी, आन्वी, सोहेल, अंकित, श्वेता, तनेजा, सपना, तुलसी कुमारी, रचना आदि ने लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया. डांस वर्क शॉप के कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह ने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा भरी हुई है. इसे निखारने पर बच्चे विभिन्न शहरों में धूम मचाने का काम करेंगे. कार्यक्रम के दौरान दीक्षा कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें