तस्वीर:- 43 अलाव सहारा ले रहे मवेशी व राहगीर. प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए मवेशी भी आग का सहारा ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गोड्डा के कारगिल चौक में देखने को मिला. जहां देर शाम में कुछ लोग आग सेंक रहे थे, इसी दौरान कुछ आवारा मवेशी भी कांपते हुए आग के पास पहुंच गया. वहीं खड़े होकर आग सेंकने लगा. गोड्डा में राहगीरों व दुकानदारों को ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. शहर में कुछ लोग आग सेंक रहे थे, इसी दौरान आवारा पशु भी वहां पर आकर अपनी जगह बना कर आग सेंकते दिखाई दिए. जब तक ठंड दूर नहीं हो रही हैं, अलाव के पास ही डटे रह रहे हैं. शहर में ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. यहां तक की ठंड से बचने के लिए लोग चाय और सिगरेट का सहारा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

