गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा गांव में मानवता को तार-तार करते हुए गांव में दो पोतों ने मिलकर अपनी दादी की जमकर पिटायी कर दी. यह भी नहीं सोचा कि जिस वृद्धा की पिटाई की जा रही है, वह सगी दादी है. पिटाई से दादी पवनी देवी का पैर व हाथ टूट गया है. वृद्ध महिला को उपचार के लिए गुरुवार की देर शाम 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया तथा उपचार कराया गया. महिला का इलाज कराने आये एक युवक ने बताया कि घायल पवनी देवी के बड़े पुत्र के दोनों पुत्रों चंदन व शिवनंदन ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारकर पैर तोड़ दिया. बताया कि उनकी पतोहू द्वारा भी मारपीट की गयी. कहा कि बहू रेशमा देवी का किसी से विवाद चल रहा था. रेशमा देवी उक्त महिला को मारने के लिए खदेड रही थी. तभी महिला जान बचाने के लिए घायल दादी के घर में घुस गयी. इसी बात का खुन्नस लेकर बहू रेशमा देवी ने अपने दोनों बेटे चंदन व शिवनंदन को बुलाकर वृद्ध महिला की जमकर पिटाई करा दी. इससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जानकारी ली.
BREAKING NEWS
नुनबट्टा गांव में दो पोतों ने मिलकर दादी को घर में घुसकर पीटा, हाथ व पैर तोड़ा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा भत्तू टेाला का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement