बोआरीजोर प्रखंड के मेघी पंचायत अंतर्गत बड़ा केडो पहाड़िया गांव के ग्रामीण पिछले एक वर्ष से गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 50 घरों में करीब 300 की आबादी निवास करती है, परंतु सरकार द्वारा स्थापित दो सोलर जल मीनार लंबे समय से खराब पड़े हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय पदाधिकारियों को कई बार मरम्मत की मांग की गयी, किंतु अब तक किसी भी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई. जल मीनार के बंद रहने से ग्रामीणों को पीने का पानी लाने के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. गांव का हर व्यक्ति प्रतिदिन पानी की व्यवस्था में ही लगा रहता है. ग्रामीण दाऊद पहाड़िया, छोटा सुंदरा पहाड़िया, टीला पहाड़िया और मैसा पहाड़िया ने बताया कि पानी अत्यंत मूलभूत आवश्यकता है और इसकी कमी से जीवन अत्यंत कठिन हो गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने खाली बर्तन रखकर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा प्रखंड और जिला प्रशासन से जल्द जल मीनार की मरम्मत कराने की अपील की. इस दौरान भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव दीनबंधु मंडल भी गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली और पेयजल विभाग के पदाधिकारियों को अविलंब कार्रवाई कर समुचित पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

