13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज में आज एकता की सबसे अधिक जरूरत : डॉ. निशिकांत दुबे

सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा का रन फॉर युनिटी आयोजन

स्थानीय गांधी मैदान में भाजपा की ओर से सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. निशिकांत दुबे रहे. उन्होंने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह को संबोधित करते डॉ. दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में एकता की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में डॉक्टर, इंजीनियर समेत सभी लोग कट्टरपंथियों के सहयोग में शामिल हो रहे हैं, ऐसे समय में एकता और भी जरूरी है. उन्होंने याद दिलाया कि सरदार पटेल ने देश की एकता बनाए रखने के लिए कई राजघरानों और जमींदारों को एकजुट किया था.

महात्मा गांधी की आत्मकथा से बच्चों को संदेश

डॉ. दुबे ने उपस्थित बच्चों को महात्मा गांधी की आत्मकथा पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी सेवाग्राम से नहीं, बल्कि देवघर से आंदोलन चलाना चाहते थे. देवघर के बाबा मंदिर में हरिजन प्रवेश के खिलाफ आंदोलन किया और इस दौरान लाठियां भी खायी. उन्होंने हिंदी विद्यापीठ की स्थापना का जिक्र करते हुए बताया कि यहां नार्थ ईस्ट के बच्चे हिंदी सीख रहे हैं.

संताल परगना की आदिवासी आबादी पर चिंता

सांसद ने गोड्डा और संताल परगना की वर्तमान स्थिति पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों की आबादी पहले 45 प्रतिशत थी, जो अब केवल 20 प्रतिशत रह गयी है. आने वाले समय में होने वाले जनगणना में इसका सही आंकड़ा सामने आएगा. बंगाल से लेकर संताल परगना के पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज और बिहार के अरहरिया तक बांग्लादेशियों ने जल, जंगल और जमीन पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में आदिवासियों के बीच एकता जरूरी है.

150वीं जयंती का संदेश : स्वदेशी अपनाएं

सांसद डॉ. दुबे ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती का असली संदेश देशवासियों के लिए स्वदेशी अपनाने का है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा देने का उदाहरण देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री को भगैया के सिल्क का उपहार भी दिया गया. उन्होंने जयंती के अवसर पर नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की, जबकि मंच संचालन मुरारी चौबे ने किया. कार्यक्रम में लक्ष्मी चक्रवती, देवेन्द्र नाथ सिंह, अजीत कुमार सिंह, अजय साह, दिलीप कुमार सिंह, पवन झा, राजेश टेकरीवाल, बंटी सिंह, बबलू सिंह, पप्पू ठाकुर, कृष्ण कन्हैया, सुभाष यादव, शिवेश वर्मा, डब्लू भगत, प्रेम कुशवाहा, प्रीतम गाडिया, अनिता सोरेन, निक्की राय, तिलक झा, जीतू सिंह, संजीव टेकरीवाल, आशीष यादव सहित गोड्डा दिशा सदस्य संतोष कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी रैली

डॉ. दुबे ने गांधी मैदान से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में नेटबॉल, खो-खो की छात्राएं, महिला कॉलेज हॉस्टल की छात्राएं और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुए. रैली कारगिल चौक से गोड्डा चौक तक सफलतापूर्वक निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel