मेहरमा अंचल कार्य में शिथिलता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी की ओर से प्रत्येक गांव में राजस्व शिविर के आयोजन का निर्देश दिया गया है. इस आलोक में बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयीस जिसमें मुख्य रूप से सभी ग्राम प्रधान, मुखिया व राजस्व कर्मी उपस्थित थे. इस दौरान मौजूद लोगों को बीडीओ ने स्पष्ट जानकारी देते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता बरते जाने पर कार्रवाई होगी. कहा कि कुछ ऐसे किसान हैं, जो अंचल आने में असमर्थ हैं. उन्हें सुविधा के तौर पर पंचायत में पंचायत स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है. निर्धारित तिथि में पंचायत में शिविर के माध्यम से किसानों की समस्या का निदान किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि शिविर में हल्का राजस्व कर्मचारी, ग्राम प्रधान व मुखिया की उपस्थिति अनिवार्य होगी. शिविर के माध्यम से जमीन संबंधित कागजात को ऑन द स्पॉट ऑनलाइन करना है. बैठक में निर्मल पोद्दार, निर्मल भगत, ललन कुमार, राजकिशोर सिन्हा, रविंद्र राणा, बिनोद भगत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है