संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस की तैनाती : थाना प्रभारी तसवीर-23 बैठक करते हुए शांति समिति की. प्रतिनिधि,गोड्डा होली को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें गोड्डा बीडीओ दयानंद जायसवाल ने दोनों पक्ष के लोगों से त्योहार में आपसी सौहार्द बनाने की अपील की. बताया कि होली के दिन बहुत जगह जुमे की नमाज पढ़ी जायेगी. ऐसे में मामूली-सी बात भी मामला बिगड़ सकता है. दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान मनाने की अपील की. कहा कि किसी प्रकार के विवाद होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. होली में डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी. मुस्लिम संप्रदाय से आये लोगों को कहा कि नमाज के दौरान पुलिस तैनात रहेगी. छोटे बच्चे यदि किसी को रंग फेंक देते हैं तो विवाद नहीं बढ़ाना है. इससे परहेज करें. होली के दौरान अश्लील गाने नहीं बतायें. थानेदार आनंद कुमार साहा ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. कुछ जगहों को बैठक में चिह्नित किया गया. बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है