22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहरमा के विरामचक में बढ़ा डायरिया का प्रकोप

बीमार लोगों से मिलीं कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ढोढा पंचायत का बिरामचक गांव डायरिया की चपेट में है. बुधवार से ही गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. डायरिया की चपेट में आने से गांव के भुवनेश्वर यादव (70 वर्ष), प्रिया कुमारी (18 वर्ष), परमेश्वर राय (27 वर्ष), रानी देवी 40 वर्ष व शिवकुमार यादव (63 वर्ष) गंभीर रूप से बीमार हैं. इसकी जानकारी मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने डॉ राजकुमार शील की देखरेख में टीम गठित कर सभी दवाई के साथ गांव में कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं दूसरे दिन भी दो व्यक्तियों आरव कुमार (4 वर्ष) व मंजू देवी (38 वर्ष) भी डायरिया से संक्रमित हो गयी. शुक्रवार को सूबे की कृषि मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने स्वयं गांव में पहुंचकर डायरिया पीड़ित मरीजों की सुध ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव के हर कूप व गंदगी की जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दवा आदि मुहैया कराया गया है तथा गंदगी वाले स्थान में ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें