आखिरकार जिले में दो-दो स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप में कार्रवाई की गयी है. शिक्षा विभाग पर डीसी जिशान कमर की भी कड़ी नजर है. मामला गत दिनों का है, जिसमें महागामा प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डलावर के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से पैसे की वसूली करते रंगेहाथ कैमरे की नजर में पकड़ आ जाने के बाद शिक्षा विभाग के हत्थे चढ़े हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, डलावार के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार को वार्षिक परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र देने के बदले अवैध राशि वसूलने और शैक्षणिक माहौल खराब करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षक श्रवण कुमार के स्थान पर अब वरीय शिक्षक मनोज कुमार को विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया है. मनोज कुमार को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय का संपूर्ण प्रभार लेकर जिला कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित करें.
प्रवेश देने में 50 से लेकर लिये जा रहे थे सौ रुपये
मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के मात्र दो दिन पहले स्कूल में रविवार को काउंटर खोलकर बच्चों को प्रवेश पत्र दिया जा रहा था. इस क्रम में जो जैसा वो वैसा, यानि 50 से लेकर सौ रुपये बच्चों को प्रवेश दिये जाने के दौरान शिक्षक की करतूत कैमरे में कैद हो गयी. बचाव में शिक्षक ने कहा था कि सरस्वती पूजा के दौरान उनके द्वारा पॉकेट से पैसा लगाया गया था. वहीं पैसे बच्चे दे रहे हैं. महागामा एसडीओ और बीडीओ ने जांच कर डीसी को रिपोर्ट सौंपी थी. इसी आलोक में जिला शिक्षा विभाग की ओर से डीसी के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है