पथरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला का अश्लील फोटो वायरल होने की घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार यह घिनौना कृत्य गांव के ही युवक अरविंद कुमार दास व सदमे दास ने किया. आरोपियों ने महिला का फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया. महिला के पति ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. आवेदन में पति ने बताया कि इस घटना से उनकी पत्नी की छवि धूमिल हुई है. इसके आधार पर थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने कांड संख्या 167/25 के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी महागामा थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें पीड़िता के फोटो वायरल होने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि समाज में बेकसूर महिलाओं की छवि को नुकसान न पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

