पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास लकड़ी लदी जुगाड़ गाड़ी के पलटने से हेल्पर रामप्रवेश दास की मौत हो गयी, जबकि गाड़ी का चालक मुन्ना साह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मुन्ना साह अपने हेल्पर रामप्रवेश दास के साथ जुगाड़ गाड़ी पर लकड़ी लादकर पोड़ैयाहाट की ओर आ रहा था. इसी दौरान गाड़ी बरमसिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट लाया गया. चिकित्सकों ने रामप्रवेश दास को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुन्ना साह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

