12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा, विश्वास और सांस्कृतिक एकता का केंद्र है हनवारा का कार्तिक मंदिर

कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष पूजा और दो दिवसीय मेला का होगा आयोजन

गोड्डा जिला के महागामा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर नयानगर-सन्हौला मार्ग पर झारखंड-बिहार सीमा के समीप हनवारा बाजार के मुस्लिम टोले में स्थित कार्तिक मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए श्रद्धा और विश्वास का प्रमुख केंद्र बन चुका है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां श्रद्धा और विश्वास के साथ माथा टेकने से मुरादें पूर्ण होती हैं. मेला अध्यक्ष रामजी पासवान के अनुसार, हनवारा में कार्तिक मंदिर का निर्माण 1959 में मारवाड़ी परिवार के सदस्य निवास राम ने कराया था. इससे पूर्व यह मंदिर नरैनी गांव में था. 1959 में इसे हनवारा लाकर मिट्टी का मंदिर बनाकर पूजा शुरू की गयी. बाद में नागर राम के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से ईंट और सुर्खी-चूने से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया. वर्तमान पुजारी गोकुल महाराज ने बताया कि पुराना मंदिर जर्जर हो गया था. वर्ष 2025 में सभी धर्मों के सहयोग से पुराने मंदिर को तोड़कर नया भव्य मंदिर तैयार किया गया है. इस वर्ष 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना होगी, जबकि 6 और 7 नवंबर को दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा. मेला आयोजक नवरत्न शर्मा और रामजी पासवान ने बताया कि मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है. पूजा हिंदू करते हैं, जबकि मेले की व्यवस्था मुस्लिम समुदाय के लोग करते हैं. मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें झारखंड, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल के पहलवान भाग लेते हैं. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बिहार के श्रद्धालु भी मेला देखने पहुंचते हैं. भीड़ इतनी अधिक होती है कि श्रद्धालुओं को कई घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ता है. प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हैं. हनवारा का कार्तिक मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel