चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय हटिया परिसर अवस्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अष्टमी एवं नवमी की शाम 5 अप्रैल की संध्या 7 बजे से गरबा नाइट का व 6 अप्रैल को संध्या 7 बजे से डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा. उक्त आशय का निर्णय शुक्रवार को मंदिर परिसर में आहूत आयोजन समिति की अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम समीक्षा बैठक में ली गयी. आयोजन समिति के संरक्षक मुरलीधर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के अन्य पदाधिकारियों में अमृत पांडेय, राजेश भगत, सुनील यादव, सीताराम राउत, प्रेम पाठक, कौशिक प्रधान, अभिषेक यादव, पिकेश यादव एवं बादल साह व कला के क्षेत्र से जिला कला – संस्कृति संयोजक सुरजीत झा के अलावा गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह एवं सहायक कोरियोग्राफर विकास कुमार, डॉल्फिन डांस एकेडमी के निदेशक शशि आनंद, डी डांस एकेडमी की निदेशिका दीक्षा कुमारी, सह निदेशक आकाश सोनी तथा पी एंड डी डांस एकेडमी के निदेशक प्रेमचंद महतो शामिल हुए. बैठक में लिये गये निर्णयानुसार गरबा एवं डांडिया नाइट में सिर्फ नारी शक्ति की ही प्रतिभागिता रहेगी. 30 मार्च तक उपरोक्त डांस एकेडमी के माध्यम से निबंधित प्रतिभागी ही मार्च को शिवपुर के शीतला नगर अवस्थित मां भवानी विवाह भवन में 31 मार्च एवं 01 अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय ग्रुप रिहर्सल में भाग लेने के पश्चात मुख्य समारोह में शामिल हो सकेंगे. इसके पूर्व दो अप्रैल से चार अप्रैल तक प्रत्येक शाम मंदिर परिसर स्थित मंच पर इन सभी एकेडमी के कलाकारों द्वारा संध्या सात बजे से 10 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सभी निबंधित प्रतिभागियों के लिए पास की व्यवस्था होगी, जिसे दिखाकर ही वो डांसिंग परिसर में प्रवेश कर पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है