वारदात. सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तेलभिट्ठा गांव की घटना
Advertisement
युवक की चाकू घोंप कर हत्या
वारदात. सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तेलभिट्ठा गांव की घटना आपसी विवाद में दिया घटना काे अंजाम आरोपित का गांव में है ससुराल गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तेलभिट्ठा गांव में पहाड़िया युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में आरोपित गांव के दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. […]
आपसी विवाद में दिया घटना काे अंजाम
आरोपित का गांव में है ससुराल
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तेलभिट्ठा गांव में पहाड़िया युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में आरोपित गांव के दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित समरीगोला निवासी जामा पहाड़िया है और उसने नौ मई को आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया था. 11 मई को पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं आरोपित को साथ ले गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या था मामला
जामा पहाड़िया आपनी पत्नी के साथ गांव के तालाब में नहाने गया था बामेश्वर पहाड़िया भी अपनी छोटी बहन के साथ नहाने गया था. इसी दौरान दोनों के बीच कहासूनी हो गयी. बाद में मारपीट भी हो गयी. दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. इसी का बदला लेते हुए जामा ने नौ मई की देर शाम चाकू घोंप कर बामेश्वर की हत्या कर दी. 10 मई की सुबह परिजनों को उसका शव मिला. शव को गांव लाया गया. इसके बाद हत्या का शक जाता पर गया. परिजनों ने उसे ढूंढ़ लिया. बाद में इसकी सूचना प्रधान को दी गयी. प्रधान व गांव के अन्य लोगों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की. जांच करने गयी पुलिस ने शव को जब्त किया. आरोपित को भी अपने साथ ले आयी. जामा ने हत्या करने की बात स्वीकार की है.
थाना प्रभारी ने कहा
थाना प्रभारी जनार्दन सिंंह ने बताया कि मृतक अपने मां के साथ नौ मई को सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र गडरमा गांव नाच देखने गया था. लौटने के दौरान अभियुक्त जामा पहाड़िया ने उसकी हत्या कर दी. दो बार चाकू से वार किया है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement