14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई सिंचाई परियोजना जीर्णोद्धार की मिली स्वीकृति

गोड्डा विधायक ने विस सत्र में उठाया था मामला जल संसाधन मंत्री ने दी कार्य कराने की स्वीकृति शीघ्र विभाग निकालेगा टेंडर, किसानों में खुशी गोड्डा : गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने विस सत्र के दौरान पथरगामा, गोड्डा व बसंतराय में कई सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार की स्वीकृति देने की मांग की है. बताया […]

गोड्डा विधायक ने विस सत्र में उठाया था मामला

जल संसाधन मंत्री ने दी कार्य कराने की स्वीकृति
शीघ्र विभाग निकालेगा टेंडर, किसानों में खुशी
गोड्डा : गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने विस सत्र के दौरान पथरगामा, गोड्डा व बसंतराय में कई सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार की स्वीकृति देने की मांग की है. बताया कि बेलडीहा के समीप 28 लाख की लागत से मध्यम सिंचाई परियोजना, बसंतराय में 99 लाख की लागत से शितली बांध की खुदाई व जीर्णोद्धार करने, पथरगामा में सरोका मध्यम सिंचाई परियोजना जीर्णोद्धार स्वीकृति दिलायी है. इसके अलावा बसंतराय में ही कपेटा बांध की खुदाई व जीर्णोद्धार 45 लाख में करने तथा पटवा बांध का जीर्णोद्धार का कार्य 74 लाख में किया जायेगा. विधायक ने विस क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कब्रिस्तान की घेराबंदी व जाहेर स्थान के स्वीकृति के लिए समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी से मिलकर भी निर्माण कार्य के लिए सूची सौंपी.
बसंतराय के कपेटा, शाहपुर, महेशटिकरी, रानीपुर, सियारडीह, पडुवा, बसभीट्ठा, मारखन आदि गांवों में कब्रिस्तान के घेराबंदी का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा. मंत्री ने इस वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें