9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदाधिकारी जनता के प्रति बने जवाबदेह:डीसी

निवर्तमान डीसी अरविंद कुमार को दी गयी विदायी गोड्डा : निवर्तमान डीसी अरविंद कुमार के स्थानांतरण पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में विदायी समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अरविंद कुमार ने कहा कि पदाधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. लोकसेवक को वेतन जनता की सेवा के लिये मिलता है. इसका सदुपयोग […]

निवर्तमान डीसी अरविंद कुमार को दी गयी विदायी

गोड्डा : निवर्तमान डीसी अरविंद कुमार के स्थानांतरण पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में विदायी समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अरविंद कुमार ने कहा कि पदाधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. लोकसेवक को वेतन जनता की सेवा के लिये मिलता है. इसका सदुपयोग करें. कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में बेहतर तरीके से काम करने की कोशिश की. सभी विभागों के कार्यकलाप में सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये.
जितने भी दिन रहे जिले में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में लगे रहे. डीसी ने कहा कि अपने कम समय के कार्यकाल में भी उन्होंने रेल के लिये तेजी से प्रयास किया.जमीन अधिग्रहण के कार्य को तेजी से निबटाया. वे काफी हद तक सफल भी रहे. वहीं डीडीसी मुकुंद दास व एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा ने भी पूर्व के डीसी अरविंद कुमार के कार्यकाल की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के मदन मोहन मिश्र ने किया. इस अवसर पर डीसीएलआर सहित जिले के अलग अलग विभागों के कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel