सभी को पूर्ववत छोड़ सुनवाई की तय की गयी तारीख
Advertisement
निबटाये गये चार मामले जेल अदालत. सीजेएम ने विचाराधीन कैदियों का लिया पक्ष
सभी को पूर्ववत छोड़ सुनवाई की तय की गयी तारीख दहेज उत्पीड़न के मामले में भी हुई सुनवाई गोड्डा : झालसा के निर्देश पर सुलभ व सस्ता न्याय दिलाये जाने के लिए रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया. जेल अदालत में सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार सिंहा ने चार मामलों […]
दहेज उत्पीड़न के मामले में भी हुई सुनवाई
गोड्डा : झालसा के निर्देश पर सुलभ व सस्ता न्याय दिलाये जाने के लिए रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया. जेल अदालत में सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार सिंहा ने चार मामलों की सुनवाई की. आयोजन जेल परिसर में किया गया था. इस दौरान दहेज मामले में विचाराधीन कैदी मेहरमा के जोगियाचक निवासी विदेशी मंडल, बांका बिहार के रंजीत साह, महगामा के मंगल यादव, चपरासी टोला के मो असलम के मामले पर सीजेएम ने सुनवाई की. मामले पर विचारण के बाद फिलहाल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पूर्ववत छोड़ दिया. अगली तारीख में सुनवाई किये जाने की जानकारी दी.
वहीं दहेज मामले में फंसे महिला को लेकर भी सीजेएम बताया कि झालसा के ओर से जेल अदालत का आयोजन किया जाता है. विचाराधीन कैदियों को आवश्यक सहायता मुहैया करायी जाती है. मौके पर प्रभारी जेल अधीक्षक राहुल जी आनंद जी, अफसर हसनैन, अजय साह पीपी राज कुमार मंडल, चंद्रभूषण प्रसाद आदि थे.
सुनवाई के दौरान मौजूद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिंहा व अन्य.फोटो। प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement