वारदात. गोड्डा में बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस
Advertisement
हथियार दिखा कर गिन्नी व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट
वारदात. गोड्डा में बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस तीन की संख्या में बाइक पर थे बदमाश पिस्टल के बल पर गहने भी छीने नहीं थम रहा है आपराधिक वारदात गोड्डा : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस उनपर शिकंजा कसने में विफल साबित हो रही है. एक बार फिर रविवार की शाम […]
तीन की संख्या में बाइक पर थे बदमाश
पिस्टल के बल पर गहने भी छीने
नहीं थम रहा है आपराधिक वारदात
गोड्डा : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस उनपर शिकंजा कसने में विफल साबित हो रही है. एक बार फिर रविवार की शाम पांच बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घुरनीपाथर सुनसान रास्ते पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक गहना व्यवसायी नितिन भगत पर पिस्टल तान कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिया. पास के हाट से लौट रहे नितिन भगत अपने घर सरोनी जा रहा था. इस दौरान सामने से पीछा कर बाइकर्स गिरोह ने रुपये व सोना-चांदी छीन लिया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में नितिन की सूचना पर मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब हो कि गोड्डा में अब अपराधियों के मंसूबे चौथे आसमान पर हैं.
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लाचार व बेबस नजर आ रही है.
पहले से कर रहा था रेकी : साप्ताहिक हाट में नितिन भगत की पहले से रेकी होने की बात बतायी जा रही है. नितिन ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और बताया कि जैसे ही वह हाट से निकला बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया.
क्या है मामला
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरोनी निवासी नितिन भगत सुंदरपहाड़ी के साप्ताहिक हाट टेशोबथान से लौटने के क्रम में शाम के पांच बजे करीब सुंदरमोड़ के घुरनीपाथर गांव के पास ओवरटेक कर बदमाशों ने व्यवसायी की मोटरसाइकिल को रुकवाया. इस दौरान बदमाशों ने नितिन भगत से रुपये तथा सोना-चांदी निकालने को कहा. नितिन ने अपने पास रखे दो भर सोना तथा 10 हजार नकद की छीनतई कर फरार हो गये.
घटना हुई है. सूचना पर लगातार पुलिस क्षेत्र की छापेमारी कर बदमाशों का टोह लगाया जा रहा है.
-राजेश कुमार, थाना प्रभारी मुफस्सिल, गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement