14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों ने कहा, प्लांट लगने से होगा क्षेत्र का विकास

गोड्डा में अडानी कंपनी का दो पंचायतों में सामाजिक मूल्यांकन पूरा गोड‍्डा /पोडैयाहाट : गोड्डा में अडानी पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रबंधन ने मंंगलवार को दो प्रखंडों मोतिया व पोड़ैयाहाट के बक्सरा में सामाजिक मूल्यांकन के लिए लोक जन-सुनवाई का काम पूरा किया. जनसुनवाई में रैयतों ने क्षेत्र के विकास के नाम पर कंपनी […]

गोड्डा में अडानी कंपनी का दो पंचायतों में सामाजिक मूल्यांकन पूरा

गोड‍्डा /पोडैयाहाट : गोड्डा में अडानी पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रबंधन ने मंंगलवार को दो प्रखंडों मोतिया व पोड़ैयाहाट के बक्सरा में सामाजिक मूल्यांकन के लिए लोक जन-सुनवाई का काम पूरा किया. जनसुनवाई में रैयतों ने क्षेत्र के विकास के नाम पर कंपनी को प्लांट लगाने की सहमति दे दी.
प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से रैयत व अडानी प्रबंधन का सामाजिक मूल्यांकन चल ही रहा था. इसी दौरान सभा स्थल से बाहर कुछ ग्रामीणों भी अंदर जाने की बात करने लगे और जब उन लोगों को अंदर जाने से रोका गया तो पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, सभा को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित कराया.
रैयतों ने कहा…
क्या था मामला : दरअसल, अडानी ग्रुप के पावर प्लांट के लिए रैयतों के बीच सामाजिक मूल्यांकन के लिए गोड्डा जिला प्रशासन ने जनसुनवाई का आयोजन किया था. इस जनसुनवाई में सिर्फ रैयतों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी थी, जिसकी जमीन ली जा रही है. गोड्डा प्रखंड के मोतिया गांव में खादी ग्रामोद्योग परिसर तथा पोड़ैयाहाट स्थित बक्सरा उच्च विद्यालय में जन सुनवाई के लिए सभा स्थल बनाया गया था. सभा स्थल में रैयतों को प्रवेश करने के लिए प्रशासन ने गेट पास की व्यवस्था की थी.
मोतिया गांव में जन सुनवाई के दौरान एसी अनिल तिर्की , एसडीओ महगामा संजय पांडेय, सीओ शशिधर सिंकर तथा मुल्यांकन के लिए आयी एएफसी कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि बक्सरा में एसडीओ गोड्डा सौरभ कुमार सिन्हा, डीसीएलआर पवन कुमार, सीओ विजय कुमार सहित पदाधिकारी मौजूद थे.
जनसुनवाई शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही थी. लेकिन प्लांट जहां स्थापित होना है. वहां के आसपास के ग्रामीणों(प्लांट के लिए अधिग्रहित जमीन के रैयत नहीं) ने अंदर जाने की जिद की और जब पुलिस ने उन लोगों को सभा स्थल पर जाने से रोका तो ग्रामीणों ने पथराव किया. हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों ने ग्रामीणों को खदेरा और मामले के शांत किया.
रैयतों ने प्रशासन और प्रबंधन के बीच रखी अपनी बात: मोतिया की सभा में मोतिया, नयावाद , पटवा तथा गंगटा व पोड़ैयाहाट के सोनडीहा, माली, बसंतपुर, गायघाट, रंगनियां, पेटवी , बक्सरा कुल दस गांव के लोग शामिल थे. रैयतों में बक्सरा के मुखिया हेमंत कुमार मंडल, प्रशांत कुमार तथा प्रधान प्रेमनंदन मंडल, सोनडीहा के प्रधान ब्रम्हदेव साह, पूर्व सरपंच श्रीधर साह, पंसस रमन कुुमार, सुहासनी देवी, ममता मंडल ने अपनी बातों को रखा. मोतिया में सोनु झा , निशिंकांत झा, अंजनी झा , शेखर मंडल, नवल पासवान आदि ने अडानी कंपनी को प्लांट लगाने की सहमति दी .
मोतिया गांव में जनसुनवाई में मौजूद पदाधिकारी.
सिर्फ रैयतों को सुनवाई में आमंत्रित किया था
रैयत के अलावा कुछ ग्रामीण सभा स्थल में प्रवेश की कर रहे थे जिद
अनअॉथराइज्ड व्यक्ति को अंदर जाने से पुलिस ने रोका तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हल्की झड़प
विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप, पुलिस ने चलाया डंडा व आंसू गैस छोड़े
एसपी ने कहा, न गोली चली और न आंसू गैस छोड़े गये
उपद्रवियों ने अशांति फैलाने की कोशिश की तो पुलिस ने रोका
अडानी पावर प्लांट के लिए मंगलवार को जन सुनवाई का कार्य शांति पूर्ण तरीके संपन्न हुआ. रैयतों ने अपनी सहमति दी है. किसी भी तरह की विशेष झड़प नहीं हुई है.
– अरविंद कुमार , डीसी गोड्डा
-विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. ना तो कहीं गोली चली है और ना ही आंसू गैस छोड़े गये हैं. कुछ उपद्रवी सभा में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे, जिसे पुलिस ने रोकने का काम किया.
– संजीव कुमार , एसपी गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें