सामाजिक अंकेक्षण. लखनऊ व कानपुर व देवघर से भी मोतिया व बक्सरा गांव पहुंचे लोग, कहा
Advertisement
पावर प्लांट से गोड्डा को मिलेगी नयी पहचान
सामाजिक अंकेक्षण. लखनऊ व कानपुर व देवघर से भी मोतिया व बक्सरा गांव पहुंचे लोग, कहा बाहर से आये लोगों ने अडाणी कंपनी को जमीन देने पर जतायी सहमति कहा, अब गोड्डा में ही रहकर करेंगे रोजगार, गांव का भी नाम होगा रोशन गोड्डा : अडाणी कंपनी की ओर से मंगलवार को आयोजित सामाजिक मूल्यांकन […]
बाहर से आये लोगों ने अडाणी कंपनी को जमीन देने पर जतायी सहमति
कहा, अब गोड्डा में ही रहकर करेंगे रोजगार, गांव का भी नाम होगा रोशन
गोड्डा : अडाणी कंपनी की ओर से मंगलवार को आयोजित सामाजिक मूल्यांकन के तहत जनसुनवाई के लिए मोतिया के ऐसे दर्जनों रैयत जो वर्तमान में बनारस, लखनउ, पटना व देवघर में रोजगार करते हैं. गांव में उनलोगों की भी कई एकड़ जमीन थी. डुमरिया निवासी रैयत विजय कुमार झा बनारस में व्यवसाय करते हैं. ध्रुवनंदन झा सेवानिवृत इंजीनियर है और पटना में रहते हैं. राजीव झा लखनउ में रहकर काम कर रहे है. राजनारयण झा पटना, राज बल्लभ झा कानपुर रहते हैं.
अमलेंदु शेखर झा बनारस में रह रहे हैं. संजीव झा ने कहा कि गोड्डा में अडाणी का पावर प्लांंट लगने से जिले के लोगों को रोजगार का नया अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय फलक पर गांव को पहचान मिलेगी. प्लांट से गोड्डा को नयी पहचान मिलेगी. सभी ने पावर प्लांट के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जतायी है. वहीं अमलेंदु शेखर झा ने कहा कि गांव का अस्त्वि खत्म हो रहा था. अब पावर प्लांट लग जाने से गांव का नाम भी रौशन हो जायेगा. बाहर रहनेवाले लोग अपने गांव में ही रहकर नौकरी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement