29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक पूरा नहीं करने वाले स्कूलों की रद्द होगी मान्यता

कार्यशाला में प्राइवेट स्कूल संचालकों से डीएसइ बोले गोड्डा : सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय की ओर से बुधवार को स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल परिसर में एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य तौर पर निजी विद्यालय के प्राचार्य व प्रबंधक ने भाग लिया. उद्घाटन डीएसई अशोक कुमार झा द्वारा किया गया. डीएसई श्री […]

कार्यशाला में प्राइवेट स्कूल संचालकों से डीएसइ बोले

गोड्डा : सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय की ओर से बुधवार को स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल परिसर में एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य तौर पर निजी विद्यालय के प्राचार्य व प्रबंधक ने भाग लिया. उद्घाटन डीएसई अशोक कुमार झा द्वारा किया गया. डीएसई श्री झा ने कहा कि निजी विद्यालयों के मान्यता के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी है. बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार लागू है.
अधिसूचना के तहत विद्यालयों में मान्यता से संबंधित प्रावधान अंकित है. जिले में 101 निजी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. वे विद्यालय जो उपनियम में वर्णित मापदंडों, मानकों व शर्तों को पूरा नहीं करते हैं ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जाएगी. पूर्ण जांचोपरांत निदेशालय को भेजा जाएगा. जो विद्यालय मान्यता नहीं लेंगे वैसे विद्यालयों को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नि:शुल्क शिक्षा अधिकार के तहत सभी निजी विद्यालयों को 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को शिक्षा देना है. इस मामले में भी निजी विद्यालय कार्य नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. कार्यशाला में 101 निजी विद्यालय के प्रबंधन व प्राचार्य को भाग लेना था. लेकिन 51 निजी विद्यालय के प्रबंधन व प्राचार्य कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे थे. इस मामले में डीएसई ने कहा कि 50 विद्यालयों को चिह्नित कर अागे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक प्रणेश सोलोमन, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें