जांच दल करेंगे गोदाम की जांच
Advertisement
खाद्यान उठाव मामले की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम
जांच दल करेंगे गोदाम की जांच गोड्डा : जिले में विभिन्न प्रखंडों में खाद्यान उठाव व उससे संबंधित स्टॉक को लेकर गत बैठक में मामला सामने आने के बाद आपूर्ति विभाग की ओर से चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. गत दिनों जिला परिषद की बैठक में जिप अध्यक्ष बसंती देवी की […]
गोड्डा : जिले में विभिन्न प्रखंडों में खाद्यान उठाव व उससे संबंधित स्टॉक को लेकर गत बैठक में मामला सामने आने के बाद आपूर्ति विभाग की ओर से चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. गत दिनों जिला परिषद की बैठक में जिप अध्यक्ष बसंती देवी की अध्यक्षता में आहुत सामान्य बैठक के दौरान जिले में अनाज के उठाव व देखरेख के मामले को लेकर प्रत्येक एसएफसी के गोदाम की जांच के मामले को रखे जाने के बाद डीडीसी के निर्देश पर कमेटी का गठन कर लिया गया है.
जांच दल में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष बसंती देवी के साथ-साथ उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती संबंधित प्रखंड के सभी जिला परिषद सदस्य तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इस क्रम में जांच दल दो नवंबर को गोड्डा गोदाम, तीप को पोड़ैयाहाट, चार सुंदरपहाड़ी, पांच को पथरगामा, आठ को बसंतराय, नौ को महगामा, 10 को बोआरीजोर, 11 को मेहरमा तथा 12 को ठाकुरगंगटी के गोदाम की जांच की जायेगी. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एबीइ खालको ने संबंधित जांच सदस्य को पत्र प्रेषित कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement