निर्माण में घटिया मैटेरियल व सीमेंट उपयोग का आरोप
Advertisement
मुखिया व ग्रामीणों ने रोका एक घंटा पुल निर्माण कार्य
निर्माण में घटिया मैटेरियल व सीमेंट उपयोग का आरोप बदरवारा से विशनपुर तक बन रही सड़क जेइ के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण हनवारा : बदरवारा से बिसनपुर सड़क पुलि निर्माण कार्य को मुखिया व ग्रामीणों ने रोक दिया है. पुल निर्माण में घटिया मैटेरियल व कम सीमेंट देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. […]
बदरवारा से विशनपुर तक बन रही सड़क
जेइ के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
हनवारा : बदरवारा से बिसनपुर सड़क पुलि निर्माण कार्य को मुखिया व ग्रामीणों ने रोक दिया है. पुल निर्माण में घटिया मैटेरियल व कम सीमेंट देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. कोयला पंचायत के मुखिया जुबैदा खातुन व ग्रामीणों ने करीब एक घंटा कार्य बंद करा दिया. मुखिया ने बताया कि पुल के साथ-साथ आरइओ विभाग ने पांच किमी सड़क निर्माण कार्य भी कराया है. जिसमें घटिया सामनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुखिया से आये ग्रामीणों को जेइ इरशाद हुसैन ने आश्वासन देते कहा कि निर्माण कार्य अच्छे तरीके से कराया जायेगा. इस पर मुखिया व ग्रामीण मानें व कार्यस्थल से हट गये. इसके बाद कार्य पुन: चालू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement