दुखद. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में तोड़ा दम
Advertisement
बीमारी से बढ़ौना के अधेड़ की मौत
दुखद. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में तोड़ा दम परिजनों के चित्कार से गूंजा अस्पताल वर्ष 2014 में बस दुर्घटना में पुत्र की हो गयी थी मौत 2014 बराती से भरी पलट गयी थी बस गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना गांव के रहने वाले बुद्धि राउत (55 वर्ष) की बीमारी से मौत […]
परिजनों के चित्कार से गूंजा अस्पताल
वर्ष 2014 में बस दुर्घटना में पुत्र की हो गयी थी मौत
2014 बराती से भरी पलट गयी थी बस
गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना गांव के रहने वाले बुद्धि राउत (55 वर्ष) की बीमारी से मौत हो गयी है. रविवार को सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में इलाजरत बुद्धि राउत ने दम तोड़ दिया. उनके मौत की सूचना मिलने पर रौतारा बढ़ौना के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ध्यान कुमार झा सहित दर्जनों ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री झा ने बताया कि दो तीन दिन पूर्व बुद्धि राउत के बीमार पड़ने पर अस्पताल में परिजनों ने भरती कराया था.
श्री झा ने बताया कि बुद्धि राउत के एक पुत्र की मौत भटौंधा गांव स्थित बराती से भरे बस की दुर्घटना में वर्ष 2014 में हो गयी थी. घर का पालनहार के छीन जाने के कारण परिवार के समक्ष दु:खों का पहाड़ टूट गया है. घर के कमाऊ सदस्य की मौत हो जाने पर परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ गयी है. अस्पताल में पत्नी की आंख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
हर कोई उसे ढांढ़स बंधा रहे थे. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस दौरान पत्नी घुरानी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर ग्रामीण शैलेंद्र राउत, जयकांत मंडल, विक्की राउत, मंजूल राउत, प्रभाष झा, मनोज झा आदि थे.
अस्पताल में शव के पास विलाप करते परिजन एवं साथ में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement