मामला . सीमांकन से बाहर हो रहे बालू उठाव का जिला परिषद सदस्यों ने किया विरोध
Advertisement
अवैध बालू उठाव पर जिप सदस्यों का हंगामा
मामला . सीमांकन से बाहर हो रहे बालू उठाव का जिला परिषद सदस्यों ने किया विरोध बालू लेसीधारक वसूल रहे ज्यादा राशि खराब चापानलों व पहाड़िया परिवारों के बीच अनाज नहीं दिये जाने का मामला भी उठाया गोड्डा : डीआरडीए सभागार में शनिवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष […]
बालू लेसीधारक वसूल रहे ज्यादा राशि
खराब चापानलों व पहाड़िया परिवारों के बीच अनाज नहीं दिये जाने का मामला भी उठाया
गोड्डा : डीआरडीए सभागार में शनिवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष बसंती देवी ने की. बैठक का संचालन डीडीसी मुकुंद दास ने किया. इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने बालू घाटों से अवैध बालू उठाव को लेकर हंगामा किया. जिप सदस्य ओम प्रकाश बरई ने कहा कि लेसीधारक मानक दर से अधिक राशि की वसूली कर रहे हैं.
इस पर रोक लगायी जाये. उन्होंने कहा कि प्रखंड के जमनी, पंदाहा आदि घाटों से बालू का दाम बढ़ाचढ़ कर लिया जा रहा है. वहीं जिप सदस्य घनश्याम यादव ने बालू घाटों का सीमांकन नहीं होने का मुद्दा रखा. बताया कि लेसीधारक बालू घाट के तय सीमांकन से ज्यादा स्थानों से बालू का उठाव कर रहे हैं. इस पर विभाग की ओर से काेई पहल नहीं की जा रही है. सदस्यों ने सर्वसम्मति से ओवरलोडेड ट्रकों से फाइन आदि वसूली करने का प्रस्ताव लिया. ताकि विभाग को राजस्व की प्राप्ति हो सके.
जिप सदस्य सुरेंद्र मोहन केशरी ने महगामा में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगों को अब तक प्रमाण पत्र नहीं देने का मामला रखा. महगामा जिप सदस्य बीबी निशात जिया ने नयानगर पंचायत भवन का काम देरी से करने की शिकायत की. विधायक प्रतिनिधि बबलू सिंह ने पांडुबथान पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. बताया कि बीडीओ की रिपोर्ट में इसे पूर्ण दिखाया गया है. उन्होंने बुढिकुरा के डुल्लू गांव में इंदिरा आवास निर्माण कार्य का राशि भुगतान नहीं करने का मामला रखा.
जिप उपाध्यक्षा लक्ष्मी चक्रवर्ती ने सरौतिया मध्य विद्यालय में अधूरे भवन का मामला रखा. बताया कि सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बीइइओ की लापरवाही से भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. वहीं सुंदरपहाड़ी प्रखंड में अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति का मामला भी रखा गया. संताली शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किये जाने की मांग की गयी. बबलू सिंह ने बताया कि गोड्डा में 34 पंचायत में 13 पंचायत का अनाज उठाव हो जाने के बाद आवंटन नहीं हुआ है.
जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बसंती देवी, सचिव डीडीसी मुकंुद दास व मौजूद सदस्य.
इइ पर विभागीय कार्यवाई का लिया प्रस्ताव
वहीं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता पर कार्यों की अनदेखी करने के मामले में विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव बैठक में लिया गया. सदस्यों ने इसको लेकर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को घेरा. साथ ही अनुपस्थित रहने के मामले को भी रखा. इस अवसर पर अब्दुल बहाव शम्स, पूनम देवी सहित अन्य थे. इसके अलावा सदस्यों ने बिजली व कृषि विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement