जिला प्रशासन ने की इसीएल व एनटीपीसी प्रबंधन तथा बोरियो विधायक के साथ बैठक
Advertisement
हुर्रासी परियोजना को चालू करने को लेकर मंथन
जिला प्रशासन ने की इसीएल व एनटीपीसी प्रबंधन तथा बोरियो विधायक के साथ बैठक हुर्रासी व रेलवे परियोजना में आ रही समस्याओं की चर्चा बैठक में शामिल हुए बोरियो विधायक ताला मरांडी उपायुक्त की अध्यक्षता में एक्सपर्ट होस्टल में हुई बैठक महगामा : ऊर्जानगर के एक्सपर्ट होस्टल में शनिवार को हुर्रासी परियोजना को चालू कराने […]
हुर्रासी व रेलवे परियोजना में आ रही समस्याओं की चर्चा
बैठक में शामिल हुए बोरियो विधायक ताला मरांडी
उपायुक्त की अध्यक्षता में एक्सपर्ट होस्टल में हुई बैठक
महगामा : ऊर्जानगर के एक्सपर्ट होस्टल में शनिवार को हुर्रासी परियोजना को चालू कराने सहित रेलवे परियोजना आदि मामले को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीसी अरविंद कुमार ने की. इस दौरान इसीएल के अधिकारी सहित एनटीपीसी व बोरियो विधायक ताला मरांडी व प्रभावित ग्रामीणों ने परियेजना को चालू करने को लेकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान हुर्रासी परियोजना व एनटीपीसी की ओर से रेलवे लाइन परियोजना को चालू कराने में आ रही दिक्कतों पर मंथन किया.
बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा कि बाबूपूर के डुमरिया गांव में पेयजल आपूर्ति विभाग की आेर से पाइपलाइन बिछाया गया है. इसके माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने ने इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है. इस पर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में विभाग के अधिकारी से पूछताछ होगी. साथ ही इसीएल के सीएसआर फंड से विकास की राशि को 33 प्रतिशत प्रभावित क्षेत्र में ही खर्च किया जाये. बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से आदेश जारी किये गये हैं.
पहली बैठक भू-अर्जन की समस्याओं को लेकर की गयी थी. जिला खनिज न्यास समिति में 23 करोड़ जमा है. इस निधि से प्रभावित क्षेत्र में ही स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में खर्च किये जायेंगे. रेलवे लाइन बिछाने में जमीन संबंधी दिक्कतों को निबटाये जाने का निर्देश दिया गया. सीओ को वंशावली बनाकर रिकॉर्ड सौंपे जाने का निर्देश दिया गया है. एनटीपीसी के अधिकारी ने इसीएल की ओर से जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इसका भी सर्वे कराया जायेगा. ताला मरांडी ने बताया कि भूविस्थापितों की जमीन का नये दर मुआवजा दिया जाये. दरम्यान पोड़ैयाहाट के स्कूलों में एनटीपीसी की ओर से बनाये जा रहे
शौचालय निर्माण कार्य के आधा अधूरा की बात कही गयी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ प्रवीण राम, डीएसइ अशोक कुमार झा, नजारत उपसमाहर्ता कामदेव रजक, सीजीएम संजय कुमार सिंह, एसए राव यादव, बोआरीजोर व महगामा बीडीओ थे. वहीं एनटीपीसी के एजीएम एसके सिन्हा, प्रवीण कुमार, शशि शेखर, एसके जायसवाल, प्रभात राम आदि थे.
बैठक में डीसी अरविंद कुमार, बोरियो विधायक ताला मरांडी व मौजूद पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement