9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को बचाने सड़क पर उतरे लोग : बाबूलाल

गोड्डा में झाविमो का दो दिवसीस उपवास कार्यक्रम संपन्न गोड्डा : स्थानीय समाहरणालय के सामने जेवीएम का दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन झाविमो सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी गोड्डा पहुंचे. बाबूलाल ने किसान तथा नौजवान युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. कार्यक्रम के दौरान श्री मरांडी ने विधायक प्रदीप यादव को […]

गोड्डा में झाविमो का दो दिवसीस उपवास कार्यक्रम संपन्न

गोड्डा : स्थानीय समाहरणालय के सामने जेवीएम का दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन झाविमो सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी गोड्डा पहुंचे. बाबूलाल ने किसान तथा नौजवान युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. कार्यक्रम के दौरान श्री मरांडी ने विधायक प्रदीप यादव को जूस पिलाकर 30 घंटे के उपवास को तुड़वाया. इस दौरान सामूहिक रूप से उपवास पर बैठे अन्य 132 लोगों ने भी उपवास तोड़ा. इस अवसर पर श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में रघुवर की सरकार किसान व गरीबों के लिये नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिये बनी है. सरकार नाम की चीज नहीं है.
अडाणी, अंबानी, रिलायंस जैसी कंपनियों के लिये सरकार काम कर रही है. अमित साह जैसे सरकार के बाॅस दिल्ली में बैठकर राज्य को लूटने की नयी-नयी प्लानिंग दे रहे हैं. आज भूमि अधिग्रहण कानून को ताक पर रख कर किसानों की जमीन को जबरन लेने का काम करा रही है.
झारखंड को बचाने…
भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत जिस शर्तों पर किसान को लाभ मिलना चाहिये था नहीं मिल रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि आज मेक इन इंडिया की बात कर सरकार यहां के लोगों को बनाने के बजाय विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा दे रही है. सरकार बंजर भूमि की लीज कर रही है और किसानों की भूमि पूंजीपतियों के हाथ सौंप रही है. देवघर का डाबर ग्राम इसका प्रमाण है. सौ वर्ष पहले जो जमीन बंजर था आज वहां खेती हो रही है. मगर सरकार की ओर से इसे आज भी बंजर बताया जा रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि अगर राज्य को रघुवर के लूट से बचाना है तो एक साथ सभी को सडक पर आने की जरूरत है.
स्थानीयता का गलत परिभाषा
श्री मरांडी ने बताया कि स्थानीयता का परिभाषा बिहार के समय 1982 में बेहतर थी, जब तीसरे व चतुर्थ श्रेणी में स्थानीय जिला के लोगों की बहाली होती थी. मगर आज झारखंड सरकार ने तो इसे पूरी तरह से लोप कर दिया.
कुलदेवी तक यहां नहीं लाया, बन गये झारखंडी
बाबूलाल ने कहा कि यहां रहनेवाले हाल के लोग भी झारखंडी बन गये. सरकार ने ऐसा फरमान जारी किया, मगर आज राज्य में रहने वाले ऐसे लोग भी हैं, जो कुलदेवी को पूजने के लिये अन्य राज्य जाते हैं. क्या उनकी कुलदेवी यहां नहीं आ सकती है? जब देवी नहीं आ सकती है तो झारखंडी कैसे हुए.
एसपीटी व सीएनटी एक्ट नहीं है बाधक : प्रदीप
विधायक प्रदीप यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि इतने दिनों से विकास हो रहा है. कहीं भी सीएनटी व एसपीटी एक्ट बाधक नहीं बना. सरकार के नजर में केवल एक्ट में बदलाव यहां के गरीब किसानों की जमीन को लेने के लिये है, ताकि पूंजीपति जमीन हड़प सके. गरीबों की जमीन को लेने में जिले के पदाधिकारी पंजीपतियों की मदद करते हैं, तो वो सरकार के कोप से बच जायेंगे, मगर उसे जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता है.
डाटा नहीं आंटा उपलब्ध कराये
प्रदीप ने कहा : सरकार राज्य के लोगों को डाटा नहीं आंटा उपलब्ध कराये. दो घंटा बिजली मिलेगी तो दो घंटे का ही बिल विभाग को दिया जायेगा. नमक से ज्यादा महंगा बालू है. गोड्डा का बालू बनारस जा रहा है. सभी बालू घाटों की निलामी निरस्त हो.
रघुवर राज्य के डेढ़ साल में 500 प्रायोजित दंगा हुआ है. सरकार की ऐंजेंसी ने ही जांच की और स्पष्ट कहा है कि सभी दंगा भाजपा व उससे जुड़े अनुसांगिक इकाई द्वारा कराया गया है. श्री यादव ने कहा कि दो दिवसीय उपवास गोड्डा से शुरू हुआ है, राज्यभर में चिनगारी का काम करेगा.
किसने किसने रखी बात
पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, केंद्रीय प्रवक्ता खलिद खलील, डा सवा अहमद, जिप उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, फुल कुमारी, सूर्यनायण हांसदा, परितोष सोरेन, रामजी साह, संतोष सिंह, सरोज सिंह ने रखी बात , मंच संचालन दिलीप कुमार साह तथा अध्यक्षता धनंजय कुमार यादव ने किया.
बाबूलाल ने प्रदीप यादव को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
कहा : सरकार बंजर भूमि की लीज और किसानों की भूमि को पंजीपतियों के हाथों बेच रही है
एसपीटी और सीएनटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ हुआ तो सरकार को उखाड़ फेकेंगे : प्रदीप
गोड्डा समाहरणालय के समक्ष उपवास कार्यक्रम के अंतिम दिन पहुंचे बाबूलाल मरांडी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel