25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने नाला निर्माण कार्य रोका

आक्रोश . आरइओ की सड़क को काट कर नाला बनाने का आरोप राहा पंचायत के कोरियाना गांव का है मामला एक लाख 31 हजार की राशि से हो रहा है काम ग्रामीणों ने प्रमुख से की शिकायत,रूका काम बसंतराय : प्रखंड के राहा पंचायत के कोरियाना गांव में आरइओ विभाग से पांच वर्ष पूर्व बनी […]

आक्रोश . आरइओ की सड़क को काट कर नाला बनाने का आरोप

राहा पंचायत के कोरियाना गांव का है मामला
एक लाख 31 हजार की राशि से हो रहा है काम
ग्रामीणों ने प्रमुख से की शिकायत,रूका काम
बसंतराय : प्रखंड के राहा पंचायत के कोरियाना गांव में आरइओ विभाग से पांच वर्ष पूर्व बनी सड़क को काट कर नाला बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. 1 लाख 31 हजार की राशि से 14 वें वित्त आयोग की राशि से मनमानी कर लाभुक कमेटी द्वारा कार्य का विरोध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जम कर किया गया. काम पर रोक लगाते हुये ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत प्रमुख स्वीटी देवी से की.
प्रमुख ने भी मामले पर हस्तक्षेप के बाद काम को रोका गया. गांव के पास के मुख्य सड़क पर नाला निर्माण का काम किया जा रहा था. पांच वर्ष पूर्ण आरइओ द्वारा बनायी गयी सड़क को लाभुक कमेटी अध्यक्ष मो मुबारक तथा सचिव मो इलियास द्वारा काम कराये जाने का विरोध ग्रामीणों द्वारा यह कहते हुये किया गया कि नाला का उपयोग नहीं रहने के बावजूद सड़क को काटकर काम किया जा रहा है. ग्रामीण राजेश कुमार, अरविंद यादव, फेंको दास, मुकुंद ठाकुर , प्रवीण यादव, राजकिशोर शर्मा तथा जय प्रकाश ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रमुख स्वीटी देवी से की जाने के बाद प्रमुख ने असंवैधानिक रूप से हो रहे काम को अविलंब रोकने की मांग बीडीओ से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें