हादसा . महगामा के नया नगर बहियार के पास हाइटेंशन की चपेट में आया
Advertisement
वृद्ध को लगा करंट, किया सड़क जाम
हादसा . महगामा के नया नगर बहियार के पास हाइटेंशन की चपेट में आया घंटों जाम रही महगामा-नयानगर सड़क धान का बिचड़ा देखने बहियार गये थे वृद्ध किसान नहीं पहुंचे अधिकारी देर रात तक लगा रहा जाम महगामा : महगामा स्थित नया नगर बहियार में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान मो […]
घंटों जाम रही महगामा-नयानगर सड़क
धान का बिचड़ा देखने बहियार गये थे वृद्ध किसान
नहीं पहुंचे अधिकारी देर रात तक लगा रहा जाम
महगामा : महगामा स्थित नया नगर बहियार में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान मो खलील अहमद (55) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना दोपहर की है. खलील धान का बिचड़ा देखने बहियार गया था. तभी जमीन से पांच फीट ऊपर हवा में झूल रही तार की चपेट में आ गये. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गुस्साये लोगों ने महगामा-नयानगर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार तार ऊंचा करने की सूचना दी गयी थी.
बावजूद उपभोक्ताओं को सिर्फ आश्वासन का दिया जाता है. स्थल से तार की ऊंचाई कम रहने के कारण हादसा हुआ है. खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था. जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कभी पशु तो कभी व्यक्ति घायल हो रहे हैं. इसको लेकर विभाग को जानकारी दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. अब तक तार को ऊंचा नहीं किया गया है.
इसको लेकर उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी थी. जानकारी होने पर जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास न तो जिला प्रशासन की ओर से किया गया और न ही विद्युत विभाग अधिकारी ही पहुंच पाये थे. जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. हालांकि इस बाबत बिजली विभाग के एसडीओ मनीष चंद्र का पक्ष लेने की कोशिश की गयी. पर उनका मोबाइल बंद मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement