गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के चिरूडीह निवासी जानकी देवी (23) ने क्रोध में कीटनाशक का सेवन कर लिया है. इससे उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे बुधवार रात सदर अस्पताल में भरती कराया. इालज के बाद उसकी स्थिति में सुधार है. महिला ने बताया कि बुधवार को उसका पति मिथुन ठाकुर शराब पी कर घर आया और पत्नी से खाना मांगा.
पत्नी ने खाना नहीं दिया. इस बात पर पति ने उसे थोड़ा भला बुरा कहा गया. इस कारण उसने घर में रखा जूं मारने की दवा खा ली. इधर, अस्पताल में ठीक होने के बाद महिला द्वारा डेढ साल का बेटा को दुलार प्यार करते देखा गया. अस्पताल में उपस्थित लोगों ने महिला को समझाया और कहा कि पति पत्नी में छोटी छोटी बात को लेकर झगड़ा तो होता ही रहता है. इसको लेकर आत्महत्या करने कर जरूरत नहीं है.