प्रधान मौलवी ने आठ माह पूर्व अवैध शिक्षक की नियुक्ति कर फरार रहते हैं
Advertisement
मदरसा कमरूल होदा में अवैध शिक्षक नियुक्ति की जांच की मांग
प्रधान मौलवी ने आठ माह पूर्व अवैध शिक्षक की नियुक्ति कर फरार रहते हैं गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के मदरसा कमरूल होदा जिरली में हुई अवैध शिक्षक नियुक्ति के मामले की जांच कराने की मांग का आवेदन ग्रामीणों ने डीइओ कार्यालय को दिया है. आवेदन में बताया है कि जिरली पंचायत के मदरसा कमरूल होदा […]
गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के मदरसा कमरूल होदा जिरली में हुई अवैध शिक्षक नियुक्ति के मामले की जांच कराने की मांग का आवेदन ग्रामीणों ने डीइओ कार्यालय को दिया है. आवेदन में बताया है कि जिरली पंचायत के मदरसा कमरूल होदा में प्रधान मौलवी ने आठ माह पूर्व अवैध शिक्षक की नियुक्ति कर फरार रहते हैं.
इस कारण पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने मदरसा में ताला लगाकर विरोध किया था और पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर न्याय की मांग की थी. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कई बार आवेदन दिया गया. पर अब तक कोई उच्च स्तरीय जांच नहीं हो पायी. इस कारण पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में मो रफीक अंसारी, मुर्शीद अंसारी, आस मोहम्मद अंसारी, सेताब अंसारी, जलील अंसारी, कुरबान अंसारी, वहाब अंसारी, शफीक अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, कौसर अंसारी, इकरामुल, बसीर अंसारी, हारूण अंसारी, कलीम अंसारी,मुमताज अंसारी, जाकीर अंसारी, अबुल कलाम अंसारी सहित 42 ग्रामीणों ने डीइओ कार्यालय में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement