10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूब कर बालक की मौत

आक्रोश . ग्रामीणों ने एक घंटे तक गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग किया जाम शनिवार सुबह तियोडीह तालाब में डूब कर नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी है. बच्चा शौच करने गया था. पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चला गया. गोड्डा : नगर क्षेत्र के सरकंडा स्थित तियोडीह तालाब में डूबने से मन्नू […]

आक्रोश . ग्रामीणों ने एक घंटे तक गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग किया जाम

शनिवार सुबह तियोडीह तालाब में डूब कर नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी है. बच्चा शौच करने गया था. पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चला गया.
गोड्डा : नगर क्षेत्र के सरकंडा स्थित तियोडीह तालाब में डूबने से मन्नू साह (9) की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की सुबह 10 बजे की है. सरकंडा के तियोडीह निवासी रोहित साह का पुत्र मन्नू शौच करने के लिए तालाब गया था. तालाब में मिट्टी कटाई का काम चल रहा था. जिस ओर मिट्टी कटाई कार्य हुआ है, उसी ओर वह पानी लेने गया. इस दौरान उसका पैर कीचड़ से फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही उसके परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. उसे तालाब से बाहर निकाला.
इसके बाद सीधा सदर अस्पताल पहुंचे. यहां डाॅक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. इसके बाद में बालक का शव तियोडीह लाया गया. यहां ग्रामीणों व परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और तालाब की खुदाई के विराेध में गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग को एक घंटा तक जाम कर दिया गया.
तालाब के मिट्टी कटाई का विरोध:
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि बगैर टेंडर के तालाब में मिट्टी कटाई का काम कराया जा रहा है. अवैध मिट्टी कटाई के मामले को लेकर सड़क जाम कर बवाल काटा गया. ग्रामीणों ने मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिये जाने का मांग की.
नगर थाना पुलिस ने हटाया जाम: सड़क जाम की सूचना मिलने पर जाम स्थल पर नगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद जाम को हटाया गया.
जाम में करीब एक घंटे तक कई गाड़िया फंसी रही. वहीं पुलिस ने कहा कि इस मामले में मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है. शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी. तब परिजनों ने शव को सदर अस्पताल ले गये और पोस्टमार्टम कराया. एएसआइ बीएन सिंह ने बताया कि बच्चे के चाचा सूचक प्रेमलाल साह के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें