10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित ने तोड़ा पिता की जीत का रिकार्ड

रघुनंदन मंडल का जीत का अंतर 34486 था अिमत की जीत का अंतर 34551 रहा दोनाें के जीत का अंतर 65 वोट गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में भाजपा की जीत ने कई रिकार्ड बनाने का काम किया है. चुनाव में मतों का अंदर का अंक भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के लिये 34551 है. अंतिम 51 […]

रघुनंदन मंडल का जीत का अंतर 34486 था

अिमत की जीत का अंतर 34551 रहा
दोनाें के जीत का अंतर 65 वोट
गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में भाजपा की जीत ने कई रिकार्ड बनाने का काम किया है. चुनाव में मतों का अंदर का अंक भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के लिये 34551 है. अंतिम 51 अंक है, शुभ संकेत हैं.
भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने अपने पिता के जीत के अंतर का रिकार्ड को 65 मतों से पीछे छोड़ा है. अमित मंडल को कुल 34551 मत मिले हैं जबकि रघुनंदन मंडल को 34486 मत मिले थे.
पिछले चुनाव में कुल मतों की संख्या 87158 था. जबकि अमित मंडल को 83987 मत मिले. संजय प्रसाद यादव को 49436 मत मिले. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में 52673 मत मिले थे.
झामुमो 1000 वोट का िमला फायदा
पिछले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से इस बार की तरह चुनाव प्रचार नहीं किया गया था. इस बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ हेमंत सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक अमित महतो, अनिल मुर्मू, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन सहित पार्टी के नेताओं ने गोड्डा के तीनों प्रखंडाें में कैंप कर रात दिन मेहनत की थी.
इस मेहनत का असर रहा मात्र 1000 वोट का इजाफा किया गया. वहीं राजद के साथ जदयू, कांग्रेस, बाम दल तथा मुख्य रूप से जेवीएम ने अपनी ताकत झोंक दी थी. चुनाव में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव एवं खालिद खलील ने भी कई सभा एवं नुक्कड़ सभा की थी.
बसंतराय में फुरकान की नहीं चली
बसंतराय क्षेत्र में पिछले चुनाव में संजय प्रसाद यादव अकेले थे. करीब 1200 से 1500 से लीड लिया था. इस बार भाजपा ने 727 वोट से लीड ली है. भाजपा बढ़त में रही. चुनाव के दौरान महागंठबंधन के प्रचार में स्वयं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व विधायक इरफान अंसारी ने की मेहनत की नतीजा विपरीत हुआ.
इस बार सुबोध कात सहाय के अलावा राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी मुसलमानों के पूरे वोट बैंक पर सेंधमारी नहीं कर पाया.जदयू के साथ बाम दलों की ताकत का भी असर नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें