अपराध . मामला जमनी पहाड़पुर के जोगनाडीह का
Advertisement
व्यवसायी को घर घुसकर पीटा
अपराध . मामला जमनी पहाड़पुर के जोगनाडीह का मवेशी द्वारा चावल खा लेने पर दो पक्षों के बीच छिड़ा विवाद हिंसक हो गया. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. जिसकी छानबीन चल रही है. गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी […]
मवेशी द्वारा चावल खा लेने पर दो पक्षों के बीच छिड़ा विवाद हिंसक हो गया. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. जिसकी छानबीन चल रही है.
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर के जोगनाडीह गांव में बुधवार को मूढ़ी व्यवसायी मेंहीस्वरूप साह को तीन से चार लोगों ने मारपीट कर घायल दिया. इस मामले में थाना में मारपीट व लूटपाट करने का आवेदन दिया गया है. जोगनाडीह गांव के मूढ़ी मील मालिक मेंहीस्वरूप साह चावल सुखाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मवेशी चावल खाने लगा. श्री साह मवेशी काे भाग रहे थे. इसी दौरान गांव के ही जयलाल यादव, सुखदेव यादव, करूआ यादव आदि श्री साह के घर घुसे ओर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. श्री साह को आंख व सिर में चोटें आयीं हैं.
इस घटना में उसकी पत्नी अनिता देवी भी घायल हो गयी है. मेंहीस्वरूप ने बताया कि झुंड में आये लोगों ने मारपीट की है. साथ ही मूढ़ी आदि लूट कर चले गये. वहीं दूसरे पक्ष के जयलाल यादव को भी सिर में चोट आयी है. जयलाल ने बताया कि मवेशी द्वारा चावल खाने पर हुए विवाद में मारपीट हुई है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट के घायलों का इलाज किया जा रहा है. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement