गोड्डा : आज होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गांधी मैदान स्थित मतगणना हाॅल में पूर्व से सीआरपीएफ की टुकड़ियां पूर्व से तैनात है. वहीं एक अन्य सीआरपीएफ की कंपनी को मतगणना को लेकर आज प्रतिनियुक्त किया गया है. जो मैदान के चारों ओर लगाये गये हैं.
इसके अलावे विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. सीआरपीएफ के अलावे जगुआर, आइआरबी व जिला पुलिस के जवानों को ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया है. गांधी मैदान के दोनों गेटों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. मतगणना हाॅल की संपूर्ण व्यवस्था का भार एसडीपीओ अभिषेक कुमार के जिम्मे है. कंट्रोल रूम का देखरेख मेजर बब्बन सिंह के जिम्मे सौंपा गया है.
डीएसपी हेड र्क्वाटर आरके मित्रा कारगिल चौक से लेकर असनबनी व आसपास के इलाके के वरीय प्रभार में रहेंगे. नगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी व महगामा इंस्पेक्टर जोखू राम को कारगिल चौक से रामनगर, रौतारा, असनबनी आदि क्षेत्र के विशेष देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.वहीं सुरक्षा को लेकर शहरी क्षेत्र में चार नाके बनाये गये हैं. शहर के रामनगर, रौतारा, गोड्डा कॉलेज व पथरा मोड़ पर चेक नाका बनाया गया है. चेक नाका पर पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती पर्याप्त संख्या में की गयी है.