गोड्डा : स्थानीय कचहरी परिसर में पूर्व सांसद सह भाजपा के नेता अभयकांत प्रसाद व पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने जनसंपर्क किया. यहां अधिवक्ताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि गोड्डा उप चुनाव में भाजपा की जीत होगी.
भाजपा सरकार ने देश व राज्य के विकास के लिये हर स्तर पर काम कर रही है. इस दौरान सत्यानंद झा बाटुल ने भी भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि राज्य सरकार के कार्य से भाजपा को जनता वोट दे रही है. इस अवसर पर अधिवक्ता देवेंद्र पांडेय, भानू प्रकाश दुबे, पांडये मुरलीधर, देवेंद्र सिंह, मनोज ठाकुर, शशि पांडेय, प्रह्लाद साह, प्रीतेश सिन्हा, सुजीत दुबे, राजकुमार घोष आदि थे.