गोड्डा : सदर प्रखंड के रानीडीह गांव के अहमद नगर में दो दिवसीय अजीमोशान इजलास-ए-आम दस्तार-ए-फजीलत जलसा का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने तकरीर में दहेज की बुराइयों पर प्रकाश डाला और कहा दहेज लेना देना लोगों को बंद कर देनी चाहिए. दहेज जैसी बुरी चीज समाज को खोखला करने का काम कर रही है.
इयके अलावा इस्लाहे माशरा व कुरान की फजीलत पर तकरीर पेश किया. आजमगढ़ के शायर मो शादाब आजमी ने एक-से-बढ़ कर एक नातिया कलाम प्रस्तुत किया. जलसा की शदारत गुजरात के मौलाना सैखुल हदीस मोहम्मद मुर्तजा ने किया. संचालन मौलाना अकरम ने किया.