14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लेना देना बंद करें लोग

गोड्डा : सदर प्रखंड के रानीडीह गांव के अहमद नगर में दो दिवसीय अजीमोशान इजलास-ए-आम दस्तार-ए-फजीलत जलसा का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने तकरीर में दहेज की बुराइयों पर प्रकाश डाला और कहा दहेज लेना देना लोगों को बंद कर देनी चाहिए. दहेज जैसी बुरी चीज समाज को खोखला करने का काम कर रही […]

गोड्डा : सदर प्रखंड के रानीडीह गांव के अहमद नगर में दो दिवसीय अजीमोशान इजलास-ए-आम दस्तार-ए-फजीलत जलसा का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने तकरीर में दहेज की बुराइयों पर प्रकाश डाला और कहा दहेज लेना देना लोगों को बंद कर देनी चाहिए. दहेज जैसी बुरी चीज समाज को खोखला करने का काम कर रही है.

इयके अलावा इस्लाहे माशरा व कुरान की फजीलत पर तकरीर पेश किया. आजमगढ़ के शायर मो शादाब आजमी ने एक-से-बढ़ कर एक नातिया कलाम प्रस्तुत किया. जलसा की शदारत गुजरात के मौलाना सैखुल हदीस मोहम्मद मुर्तजा ने किया. संचालन मौलाना अकरम ने किया.

12 बच्चों का दस्तार बंदी : पूर्व मुखिया मो मंसूर ने बताया कि अलजाने अतुल इस्लामियां दारुल उलूम रसीदिया अहमद नगर, रानीडीह में तीन वर्षों के दौरान 12 बच्चों का दस्तार बंदी किया गया है. जलसा में मौलाना अब्दुल्ला सालिम कमर चतुर्वेदी, मौलाना याकीन साहब,
मौलाना मो अकरम, मौलाना यासीन, मौलाना अताउर रहमान मिफताही ने एक से बढ़ कर एक तकरीर पेश किया. इस अवसर पर इमाम सह प्रधान मौलवी मौलाना कमरूल जमा, कारी खुर्शीद, कारी मेकाइल, कारी मोइन, मौलाना मकशूद, मौलाना महमूदल हसन, हाजील जमाल, हाफिज नूर, हाजी इकरारूल हसन आलम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें