14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पगडंडी से पहुंचते हैं घर

उदासीनता. बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे रोशनतरी गांव के लोग पहाड़िया परिवारों की जीवन स्तर सुधारने का सरकारी दावा सरजमीं पर दिखाई नहीं देता है. रोशनतरी गांव सड़क, बिजली, पानी व स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं. जोरिया नदी से घिरे इस गांव के बच्चे बरसात में स्कूल नहीं जाते […]

उदासीनता. बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे रोशनतरी गांव के लोग

पहाड़िया परिवारों की जीवन स्तर सुधारने का सरकारी दावा सरजमीं पर दिखाई नहीं देता है. रोशनतरी गांव सड़क, बिजली, पानी व स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं. जोरिया नदी से घिरे इस गांव के बच्चे बरसात में स्कूल नहीं जाते हैं.
पोड़ैयाहाट : पहाड़िया आदिवासी परिवार के जीवन स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सरजमीं पर दिख रहा है. आजादी के साढ़े छह दशक बाद जिस सूरतेहाल में पहाड़िया जीवन गुजार रहे थे. कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. कुछ ऐसा ही नजारा पोड़ैयाहाट प्रखंड से 20 किमी दूर तरखूट्टा पंचायत के रोशनीतरी गांव में देखने को मिला.
जोरिया नदी से घिरे इस गांव में पक्की सड़क तक नहीं है. गांव से एक किलोमीटर दूर जोरिया नदी पार करके स्कूल बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है. बरसात के दिनों बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. लोग पगडंडी के सहारे गांव जाते हैं. बरसात में तो मानो टापू की बीच जीवन काट रहे हों. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की आबादी लगभग साढ़े तीन सौ है. ग्रामीण महेश पहाड़िया, जंगली पहाड़िया, विजय पहाड़िया, रोहित पहाड़िया, विनोद पहाड़िया ने बताया कि अधिकारी गांव कभी झांकने तक नहीं आते हैं. गांव में एक चापाकल है, जो कहार टोला में है.
जबकि पहाड़िया टोला के लोग दूषित कुएं से ही प्यास बुझाते हैं. गोड्डा जिला के अधिकांश गांव में बिजली पहुंच गयी है. पर यहां के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. दो माह से चावल नहीं मिल पाया है. झामुमो नेता महादेव मड़ैया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है. अफसरों का गांव में भ्रमण का सरकारी दावा भी खोखला साबित हो रहा है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि प्रखंड के बीडीओ को गांव की समस्या की जानकारी तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें